Connect with us

गाजीपुर

रविदास मंदिर ट्रस्ट को लेकर विवाद, समिति अध्यक्ष ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

Published

on


जखनियां (गाजीपुर)। जिले के जखनियां तहसील के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के पदुमपुर मैगर राय गांव में रविदास मंदिर एवं अम्बेडकर स्मारक समिति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। समिति के अध्यक्ष रामा राम ने कुछ स्थानीय लोगों पर झूठा प्रचार और ट्रस्ट को लेकर फर्जीवाड़ा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

रामा राम के अनुसार, उनके नाम से एक विस्वा दस धुर भूमि का रजिस्ट्रीकृत बैनामा है, जो दाखिल खारिज होने के बाद ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत है। इसी नाम से ट्रस्ट बनाकर समिति का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ गांववासी इसी नाम से दूसरा ट्रस्ट बनाने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में आवेदन भी दिया गया था।

जब इस बात की जानकारी ट्रस्टी को हुई, तो उन्होंने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सब-रजिस्ट्रार जखनियां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दूसरा ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी।

इसके बाद, विरोधियों ने पलटवार करते हुए ट्रस्टी पर ही फर्जी ट्रस्ट बनाने का आरोप लगाया और उपजिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इस पर समिति अध्यक्ष ने कहा कि यह सब राजनीतिक द्वेष के चलते किया जा रहा है और उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार व भ्रामक हैं।

Advertisement

रामा राम ने यह भी स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं उस भूमि पर सार्वजनिक रविदास मंदिर का निर्माण हो, जहां बहुजन समाज के संत-महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएं। लेकिन कुछ लोग निजी वर्चस्व के चलते लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, गांव के कुछ लोगों ने इस ट्रस्ट के एकाधिकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं बल्कि बाबा साहब अंबेडकर और संत रविदास जी की भूमि है, जिसे सार्वजनिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। ग्रामीणों ने ट्रस्ट के एकाधिकार का विरोध करने का ऐलान भी किया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa