गाजीपुर
भीषण आग से पांच झोपड़ियां जलकर राख, लाखों का नुकसान

गाजीपुर । जिले के जमानियां क्षेत्र में बीती रात आग लगने की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें चार परिवारों की पांच झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। अनुमान है कि कुल नुकसान दो लाख रुपये से अधिक का हुआ है।
हेतिमपुर गांव में लगी आग, दो झोपड़ियां खाक
जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित बनवासी बस्ती में मनोज कुमार की दो झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सुहवल थाना क्षेत्र में दो जगह लगी आग
सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव में हरिदयाल यादव की दो झोपड़ियां जल गईं, वहीं सुहवल गांव में संतोष यादव की झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गई। इन घटनाओं में घरेलू सामान, कपड़े, जरूरी कागजात और खाद्यान्न पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
रेवतीपुर के डेढ़गावां गांव में खपरैल मकान जला
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढ़गावां गांव में अनीता देवी का खपरैल मकान भी आग की लपटों में घिर गया। मौके पर ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था।
लेखपाल ने भेजी रिपोर्ट, मदद का भरोसा
घटनास्थलों पर पहुंचे लेखपाल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को सहायता दी जाएगी। फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।