मिर्ज़ापुर
द हंस फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को लिया गोद, 151 लोगों में पोषण पोटली वितरित

मिर्जापुर। जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने की। इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन मिर्जापुर द्वारा जिले के 151 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई और उन्हें गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी. एल. वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार और मनरेगा पीडी बब्बन राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने उपस्थित मरीजों को नियमित दवा सेवन और बीमारी के प्रति सजग रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अपने आसपास के लोगों को भी टीबी के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने द हंस फाउंडेशन की सराहना करते हुए संस्था की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीपमाला राय को प्रशस्ति पत्र भेंट किया और उम्मीद जताई कि वे जनपद को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में इसी तरह योगदान देती रहेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी. एल. वर्मा ने सरकार द्वारा टीबी मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना की जानकारी भी साझा की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी देकर लोगों को सजग किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने मरीजों से टीबी चैंपियन बनकर समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और कहा कि लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच और इलाज कराना देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने जैसा है।
फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपमाला राय ने आश्वस्त किया कि उनका ट्रस्ट भविष्य में भी टीबी मरीजों के हित में कार्य करता रहेगा। साथ ही उन्होंने ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं युवा कल्याण, एंबुलेंस सेवा जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर क्षय विभाग के अवध बिहारी कुशवाहा, पंकज सिंह, राजनाथ, अनुभव, आशुतोष, मनीष, आकाश, प्रतीक सहित हंस फाउंडेशन के रीता गुप्ता, अनिल शुक्ला और इसानी बनर्जी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।