मिर्ज़ापुर
सीएमओ कार्यालय में एआरओ चुनाव सम्पन्न, आठ पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

मिर्जापुर। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) कार्यालय में ARO संघ के चुनाव को लेकर दिन भर हलचल बनी रही। सुबह से ही माहौल चुनावी उत्साह से भरा रहा और दोपहर होते-होते चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया। चुनाव अधिकारी नवनीत सिंह की देखरेख में पूरा चुनाव पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ओझा ने जानकारी दी कि विभिन्न विकास खण्डों से कुल आठ सहायक शोध अधिकारी (ARO) चुनाव मैदान में थे, लेकिन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। चुनाव संचालन की जिम्मेदारी चन्द्रशेखर मिश्र ने निभाई और उन्होंने पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण और कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
संरक्षक पद पर संतोष कुमार गौतम को चुना गया जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में अपर शोध अधिकारी हैं।
सुवर्णा सिंह अध्यक्ष चुनी गई हैं और वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा में सहायक शोध अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
सत्यम कुमार को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है, वह सीएमओ कार्यालय में कार्यरत हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में पुष्पराज सिंह चुने गए हैं, जो गुरसंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं।

संतोष कुमार उपाध्यक्ष बने हैं, जो पटेहरा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं।
कोषाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार वर्मा को चुना गया है जो सीएमओ कार्यालय से जुड़े हैं।
संगठन मंत्री के रूप में ज्योति सिंह निर्वाचित हुई हैं, जो सीखड़ स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं।
ऑडिटर पद पर रवि शंकर को चुना गया है, जो जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हैं।