गाजीपुर
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 बैटरियां और बाइक बरामद

नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर नंदगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ग्राम रामपुर बंतरा अंडरपास के पास से चोरी की गई 13 सोलर ऊर्जा बैटरियों और एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर सुपर बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना नंदगंज के उपनिरीक्षक रमेश तिवारी अपने हमराही आरक्षी विनय नायक और आरक्षी प्रदीप कुमार के साथ नंदगंज कस्बे में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो चोर सोलर बैटरियों के साथ भागने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने रामपुर बंतरा अंडरपास पर घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने मौके से ग्राम सरवरनगर, थाना नंदगंज निवासी दीपराज चौहान और ग्राम बहादुरपुर, थाना मुहम्मदाबाद निवासी रामाश्रय बिंद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी की गई 13 अदद सोलर ऊर्जा बैटरियां और एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर सुपर बाइक बरामद हुई।
गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 5 अप्रैल को थाना नंदगंज क्षेत्र के कोरियाडीह गांव में सरकारी पानी टंकी पर लगे सोलर सिस्टम से बैटरियां चोरी की थीं। साथ ही बाइक भी चोरी की है। इस संबंध में ठेकेदार शशिकांत यादव निवासी ग्राम बरहपुर-मड़ई, थाना नंदगंज की लिखित तहरीर पर पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था।
थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए चोरों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है।