Connect with us

गाजीपुर

जमानियां में दो घरों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

गाजीपुर। जिले के जमानियां क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पहली वारदात रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में हुई, जहां मुटुर कुशवाहा के घर से डेढ़ लाख रुपए मूल्य का पूरा डीजे सिस्टम चोरी हो गया। इसमें साउंड सिस्टम, मिक्सचर मशीन, लाउडस्पीकर और इन्वर्टर बैटरी शामिल थे। चोरों ने घर के ताले तोड़कर अंदर घुसकर सामान उड़ा लिया। मुटुर कुशवाहा घटना के वक्त घर से बाहर थे और लौटने पर चोरी का पता चला।

दूसरी वारदात जमानियां कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ले में हुई, जहां श्याम सुंदर यादव के घर से एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, 10 हजार नकद, एलईडी टीवी और इन्वर्टर बैटरी चोरी हुई। परिवार पूजा के लिए बाहर गया था और लौटने पर ताला टूटा मिला।

दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। रेवतीपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय और कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa