गाजीपुर
हवन और भंडारे के साथ नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ का भव्य समापन

गाजीपुर। भाँवरकोल क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत स्थित मृत्युंजय राय व्यायामशाला मैदान में आयोजित नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ का समापन हवन, पूजन और भंडारे के साथ विधिपूर्वक संपन्न हुआ। संत ज्ञानानंद जी महाराज के सान्निध्य और मार्गदर्शन में संपन्न इस महायज्ञ में श्रद्धा और आस्था की अनूठी झलक देखने को मिली।
यज्ञाचार्य पंडित श्रीधर द्विवेदी और बनारस से पधारे आचार्यों की टोली ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी-देवताओं के नाम से आहुतियां अर्पित कीं, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु शेरपुर पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
नौ दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में संतों द्वारा दिए गए प्रवचनों ने श्रद्धालुओं को सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया। धार्मिक ग्रंथों पर आधारित व्याख्यानों ने जनमानस को विशेष रूप से प्रभावित किया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में यज्ञ स्थल की परिक्रमा और संतों के दर्शन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में खीर-पुरी के महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने सहभागिता की। समरसता और सेवा भाव से परिपूर्ण इस आयोजन में भक्ति और सामाजिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल देखने को मिली।
इस अवसर पर योगी बिजेंद्र नाथ जी, संत चंद्रशेखर महाअघोरी, मुकेश शास्त्री, अक्षयानंद जी, लल्लन राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि रवींद्र राय, पकालू राय, डॉ. रमेश राय, शंकरदयाल राय, आनंद पहलवान, गणेश राय, अमरनाथ राय, धनंजय राय, कृष्णानंद उपाध्याय, डब्बू राय, विनीत राय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।