Connect with us

गाजीपुर

तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में लूटने की मची होड़

Published

on

गाजीपुर। जनपद के नन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नैसारा गांव के समीप कूचपुर के पास सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब वाराणसी की ओर से आ रहा सरसो के तेल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हुआ तेल बाहर निकलकर गड्ढे में फैल गया।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बर्तन में तेल भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बन गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa