Connect with us

चन्दौली

बथावर में शराब बिक्री बनी ग्रामीणों की मुसीबत, महिलाओं में असुरक्षा व्याप्त

Published

on

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बथावर गांव में इन दिनों देशी शराब की दुकानों पर नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। नियम के अनुसार शराब की बिक्री का निर्धारित समय सुबह 10 बजे से है, लेकिन यहां एक देशी शराब की दुकान पर सुबह 6 बजे से ही बिक्री शुरू हो जाती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान का सेल्समैन प्रतिदिन सुबह-सुबह ही दुकान का शटर आधा उठाकर चोरी-छिपे शराब बेच रहा है। इससे न सिर्फ गांव के माहौल पर असर पड़ रहा है, बल्कि युवा वर्ग भी इसका शिकार बन रहा है। कई बार ग्रामीणों द्वारा सेल्समैन को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।

स्थानीय निवासी रमेश यादव ने बताया, “हमने कई बार सेल्समैन को सुबह बिक्री न करने की बात कही, लेकिन वह धमकाकर भगा देता है। सुबह-सुबह नशे में धुत लोग गांव में घूमते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को असहजता होती है।”

इस पूरे प्रकरण पर जब संवाददाता ने सकलडीहा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा से बात की तो उन्होंने कहा, “ऐसा कोई मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Advertisement

प्रशासनिक उदासीनता के चलते शराब माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक आँखें मूँदकर बैठे रहते हैं, या फिर ग्रामीणों की शिकायत पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।


Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa