कोरोना
वाराणसी : तेजी से बढ़ते कोरोना मरीज के कारण जेलों में मुलाकात की व्यवस्था बंद

वाराणसी : ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वाराणसी में नए साल के पहले दिन यानि शनिवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 46 पहुंच गई है। स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। वाराणसी में अभी तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेंट्रल जेल में कैदियों और जिला जेल में बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई। वहीं पूर्व व्यवस्था के तहत जेल के फोन से हफ्ते में पांच दिन बंदी परिजनों से बात कर सकेंगे। बैरक के अंदर बंदियों को मास्क में रहने को भी निर्देशित किया गया है। बंदियों को दिए जाने वाले सामान सुरक्षित ढंग से गेट के बाहर लिए जा सकेंगे।
इस संबंध में डीजी कारागार की ओर से आदेश पत्र भी शनिवार को जिला जेल अधीक्षक को जारी हुआ। जिला जेल में 2600 बंदी निरुद्ध हैं। इसमें बनारस, चंदौली सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के बंदी बंद हैं। जिला जेल में बंदियों की सुविधा के लिए दो लैंड लाइन या मोबाइल नंबर से सप्ताह में पांच दिन बात करने का समय निर्धारित किया है।
जेलर, डिप्टी जेलर, सिपाहियों को भी हिदायत दी गई कि मास्क लगाएं। सीएमओ के अनुसार शनिवार को संक्रमित सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों की जो सूची जारी की गई है, उसमें दस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, इसमें तीन महिला भी शामिल हैं।