गांव की चिट्ठी
काशी में नए साल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्वनाथ धाम में 1001 शंखनाद की होगी गर्जना
वाराणसी : बाबा के दरबार में नए साल के पहले दिन 1001 शंखनाद कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। धाम से विश्व भर में शंखनाद की गूंज सुनाई देगी। इसका आयोजन प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के द्वारा होगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर मास पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों के तहत वर्ष 2022 के पहले दिन एक नया कीर्तिमान बनेगा। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तुति के लिए पूर्वाभ्यास शुक्रवार शाम मंदिर परिसर में हुआ शंखवादकों के लिए पारंपरिक परिधान तय किए गए हैं। इसमें पुरुष कुर्ता-पायजामा या कुर्ता-धोती पहनेंगे। महिलाएं साड़ी-सलवार सूट पहनेंगी। शंख वादन के प्रतिभागियों को मानदेय के रूप में एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
गंगा घाट पर मां गंगा की विशेष आरती के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम में अब सुरक्षाकर्मी खड़ाऊं पहनकर ड्यूटी करते हुए नजर आएंगे। ठंड को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों में खड़ाऊं का वितरण कराया। मंदिर परिक्षेत्र में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए 180 खड़ाऊं मंगाए गए हैं। वहीं अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में जूता-चप्पल पहनकर नहीं जा सकेगा। इसके साथ ही ठंड को देखते हुए भक्तों की सहूलियत के लिए मंदिर परिसर के चारों ओर मैट बिछाया गया है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण महोत्सव के साथ ही काशी में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह उमड़ रहा है।