आजमगढ़
फूलपुर थाने में 50 लावारिश वाहनों की नीलामी

आजमगढ़। थाना फूलपुर में 50 लावारिश वाहनों की नीलामी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन क्लीन के तहत थाने पर खड़े लावारिश वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आजमगढ़ के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल पर्यवेक्षण में, थाने पर खड़े कुल 50 जीर्ण-क्षीर्ण स्थिति में पड़े लावारिश वाहनों का सम्भागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ द्वारा मूल्यांकन कराया गया।
गुरूवार को नायब तहसीलदार फूलपुर की उपस्थिति में थानाध्यक्ष फूलपुर द्वारा वाहनों की नीलामी कराई गई। इस नीलामी में कुल 13 व्यापारियों ने भाग लिया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सभी 50 वाहनों का न्यूनतम मूल्य 2,44,000 रुपये (दो लाख चौवालिस हजार रुपये मात्र) निर्धारित किया गया था।
नीलामी प्रक्रिया में 13 व्यापारियों ने भाग लेकर अधिकतम बोली 4,01,000 रुपये (चार लाख एक हजार रुपये मात्र) लगाई। यह बोली निर्धारित मूल्य से 1,57,000 रुपये अधिक थी। नीलामी प्रक्रिया पूर्ण रूप से सफल रही।