मिर्ज़ापुर
आभा और हैडिंग हैंड फाउंडेशन ने 22 टीबी मरीजों को लिया गोद

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएलजे कॉलेज ग्राउंड में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई योग्य लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 22 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट की गई और उन्हें गोद लिया गया। आभा फाउंडेशन मिर्जापुर के अध्यक्ष अमित सिंह ने अपनी पत्नी की स्मृति में 11 टीबी मरीजों को गोद लिया, जबकि हैडिंग हैंड फाउंडेशन वाराणसी के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने भी 11 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित कर यह मानवीय पहल की।
दोनों फाउंडेशन के प्रबंधकों ने आगे भी ऐसे मरीजों के सहयोग में तत्पर रहने का आश्वासन दिया। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, एसीएमओ डॉ. अवधेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. नवनीत सिंह, डॉ. राजेश कुमार, हिमांशु त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।