चन्दौली
मोती मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में एकल अभियान के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

चंदौली। नियामताबाद के मोती मेमोरियल कान्वेंट स्कूल, गोधना में एकल अभियान के तत्वाधान में ग्राम संगठन महिला वर्ग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना, विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार लाना और आचार्यों व बच्चों को सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग प्रमुख संतोष पासवान ने की, जिन्होंने एकल अभियान की भूमिका और प्रस्तावना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में विनिता अग्रहरी और सोनी उपस्थित रहीं, जबकि संभाग महिला प्रमुख रीता ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
मुख्य वक्ता ने सभी एसएसपी बहनों को संबोधित करते हुए परिवारिक दायित्वों और सामाजिक समर्पण की भावना को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ग्राम स्वराज मंच के जिला प्रभारी अरुण श्रीवास्तव, अंचल अभियान प्रमुख यशवंत कुमार, संच प्रमुख विनय, शिवकुमार, प्रभुपाल, दुर्गावती, कंचन, शिला, सुरेंद्र, लालबहादुर, रविकांत, प्रेम शिला, आलोक सहित अन्य प्रमुख भाई-बहन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे ग्रामीण समाज में जागरूकता और शिक्षा के प्रति रुचि को प्रोत्साहन मिला।