Connect with us

राज्य-राजधानी

सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Published

on

छत्तीसगढ़। बस्तर संभाग के बीजापुर और कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। इस ऑपरेशन में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि ऑपरेशन में नक्सलियों से ऑटोमेटिक और सेमीऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

गुरुवार सुबह बीजापुर के गंगालूर इलाके में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी की। मुठभेड़ में पहले 20 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, लेकिन ऑपरेशन खत्म होने तक यह संख्या 26 तक पहुंच गई। इसके अलावा, नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर भी 4 नक्सली मारे गए।

रूथलेस एप्रोच के साथ आगे बढ़ रही सरकार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए कठोर नीति के तहत काम कर रही है।

2025 में अब तक 130 नक्सली ढेर

Advertisement

09 फरवरी: बीजापुर में 31 नक्सली मारे गए

16 जनवरी: पुजारी कांकेर में 18 नक्सली ढेर

20 मार्च: बीजापुर और कांकेर बॉर्डर पर 30 नक्सली मारे गए

प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है, जिससे बस्तर में नक्सलियों का प्रभाव तेजी से खत्म हो रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa