Connect with us

वाराणसी

नागेपुर में होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल

Published

on

एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और प्रेम का दिया संदेश)-

मिर्जामुराद (वाराणसी)। लोक समिति और आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे लोगों ने एक-दूसरे को होली, रमजान और आने वाले ईद के त्योहार की बधाई दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां ग्रामीण कलाकारों और प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने होली, लोक संगीत और नृत्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देता है। हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख-इसाई बौद्ध आदि धर्म के लोग आपस में भाई-भाई हैं, इसलिए होली के त्योहार को सौहार्द और प्रेम के साथ मनाएं। इस दौरान लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने क्षेत्र के गणमान्य, पत्रकार बन्धु लोगों और ग्राम प्रधान को अंगवस्त्र, सर्वोदय डायरी और माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि होली समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है जिसे हम सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन बुनकर दिहाड़ी मजदूर संयोजक रामबचन,अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, स्वागत आशा सामाजिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर मास्टर और धन्यवाद ज्ञापन सोनी ने किया। इस अवसर पर फादर प्रवीण, एल आई सी डी ओ डा राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधान तेजनाथ पटेल,  जेपी पाल, डॉ रवि गुप्ता, अरविंद पटेल,विनोद,राकेश, संजय यादव प्रधान,संतोष यादव प्रधान, रमेश पटेल, बहादुर , विजय, अजीत,अजय पाल, नारायण,रामशृंगार,रामदुलार,फूलचंद, आनन्द मिश्र,अनुभव पाण्डे, शिवकुमार, अनीता, आशा,सुनील,विद्या, मैनब बानो, शमा बानो,सीताबुन,सीमा,मधुबाला, विनोद आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa