गाजीपुर
नंदगंज में पुलिसकर्मी की बाइक चोरी

गाजीपुर। जिले के नंदगंज क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नंदगंज का है, जहां चोरों ने पुलिस के किराये के कमरे के सामने खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की ये हरकत सीसीटीवी में साफ कैद हो गई, जिसका फुटेज अब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाने की डायल 112 पीआरवी में तैनात सिपाही रत्नेश कुमार सिंह नंदगंज बाजार की पारस गली में किराए पर रहते हैं। बीती रात ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने अपनी बाइक कमरे के बाहर खड़ी की और सोने चले गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सोमवार भोर करीब पौने तीन बजे एक बाइक से दो चोर पहुंचे। उनमें से एक चोर बाइक से उतरा और आसपास नजरें घुमाने के बाद बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर आराम से फरार हो गया।
सुबह जब सिपाही रत्नेश उठे तो बाइक गायब थी। आसपास खोजबीन करने पर जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिससे चोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने नंदगंज थाने में अपनी बाइक चोरी की तहरीर दी है।
इससे पहले 10 मार्च को बरहपुर गांव में भी बाइक चोरी की घटना हुई थी। गांव के कृष्ण कुमार कुशवाहा ने राम नगीना कुशवाहा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में अपनी बाइक बाहर खड़ी की थी। दो घंटे बाद वापस आने पर बाइक गायब मिली। पीड़ित ने अगले दिन नंदगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। अंततः उन्होंने 13 मार्च को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
एक सप्ताह के भीतर दो बाइक चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए।