Connect with us

गाजीपुर

“कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत”: ओमप्रकाश राय

Published

on

जखनियां (गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को जखनियां और सैदपुर विधानसभा का दौरा कर वरिष्ठ नेताओं से भेंट की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। जखनियां विधानसभा के सनशाइन पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं और उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान करते हुए उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। जगह-जगह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल-माला और अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया गया। सैदपुर तहसील में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

ओमप्रकाश राय ने मनिहारी मंडल के बरहट में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के आवास पर भेंट की। इसके अलावा, अकराव महाविद्यालय, बहरियाबाद और सिद्धपीठ हथियाराम मठ में दर्शन-पूजन कर महंथ भवानी नंदन यति जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सैदपुर विधानसभा में सवना निवासी प्रथम जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह और बहुरा निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

Advertisement

इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, डॉ. मूराहू राजभर, पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरोज मिश्रा, विपिन सिंह, ब्लॉक प्रमुख मसाला सिंह, योगेंद्र सिंह, अवधेश राय, संदीप सिंह सोनू, उमाशंकर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa