गाजीपुर
“हम बनेंगे मेधावी” प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

गाजीपुर। ब्लॉक मरदह के ग्राम सभा डोड़सर स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में “हम बनेंगे मेधावी” प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 और 8 के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी छात्रों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड अध्यापक लक्ष्मीनिवास तिवारी ने कहा कि पुरस्कार बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करता है और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शशि मिश्रा, महेंद्र कुशवाहा, अमरनाथ यादव, उपेंद्र सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान महेंद्र राम ने की, जबकि संचालन परमेश यादव ने किया।
समारोह के संयोजक समाजसेवी रामनरेश यादव ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से शिक्षा और खेल के प्रति बच्चों में उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।