गाजीपुर
“भाईचारा का प्रतीक है होली” : एमएलसी चंचल

गाजीपुर। ग्राम नारी पचदेवरा स्थित मां दुर्गा आश्रम में पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक अरुण कुमार सिंह के आवास पर भव्य होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में शुभचिंतक और सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए अरुण कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का वादा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि समाज की एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने अरुण कुमार सिंह के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से समाज में समरसता और सौहार्द का वातावरण बना है।
एमएलसी चंचल ने अपने संबोधन में बहुचर्चित जंगीपुर-लावां मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से धन स्वीकृत कराने समेत कई विकास कार्यों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और स्नेह का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
होली मिलन समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख घुरा सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अंशु सिंह, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, रामसबस सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी और क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।