Connect with us

गाजीपुर

पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन

Published

on

गाजीपुर। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र उपाध्याय की निर्मम हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी को सौंपा। इस दौरान पत्रकारों ने प्रदेश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए पत्रकार सुरक्षा की मांग उठाई।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमलों से पत्रकारों में भय और आक्रोश है। प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले न सिर्फ लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पत्रकार राघवेंद्र उपाध्याय के हत्यारों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाए।

संगठन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने और पत्रकार उत्पीड़न की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येंद्र नाथ शुक्ल, बिंदेश्वरी सिंह, ब्रह्म प्रकाश पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, सुनील यादव, विनीत दुबे, जितेंद्र वर्मा, पवन पांडेय, सुधाकर पांडेय, अविनाश तिवारी, मुन्ना यादव, संतोष शर्मा, विकास सिंह, डॉ. इस्तिहाक, राज कपूर, प्रदीप मद्धेशिया, रविंद्र श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, राहुल सिंह, गौरी शंकर पांडेय, रियाज और अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa