गाजीपुर
दो पक्षों में विवाद, मिठाई की दुकान पर जमकर मारपीट

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरेसर नहर पुलिया के पास स्थित एक मिठाई की दुकान पर रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे मारपीट की घटना सामने आयी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, जिससे दुकान में तोड़फोड़ भी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिठाई दुकानदार भगवान यादव जमानिया स्टेशन के पास स्थित मोबाइल दुकानदार अमरीश से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सिप्पी वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

झगड़े की सूचना मिलते ही 112 नंबर और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान सिप्पी के परिजनों ने मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ कर दी, जिससे दोनों पक्षों को चोटें आईं।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।