Connect with us

Uncategorized

हजरत मोहीउद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह के उर्स मेले का भव्य समापन

Published

on

गाजीपुर। जनपद के जखनियां ब्लॉक के ग्राम सभा खेताबपुर में हर साल की तरह इस वर्ष भी हजरत मोहीउद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह बाबा की मजार पर होली के दिन भव्य उर्स मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य आयोजक मोहम्मद सबलू अहमद और ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव सहित गांव के गणमान्य लोगों ने मिलकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।

उर्स मेले में बाबा की मजार पर चादरपोशी की गई और रातभर ग़ज़लों की महफिल सजी। मेले में बच्चों और बुजुर्गों ने जमकर आनंद लिया। गुब्बारे, खिलौने, जलेबी, पकौड़े और चाट-फुल्की की दुकानों ने मेले की रौनक बढ़ाई।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव, सलीम अहमद, सेराज अहमद, करमान अहमद, नसीफ अहमद, डॉ. ओम प्रकाश यादव, अशोक यादव, अनिल कुशवाहा, विपुल यादव, कमलेश कुशवाहा, बृजेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

सभी के सहयोग से उर्स मेला शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa