गाजीपुर
अराजक तत्वों ने चाय की दुकान में लगायी आग

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी चट्टी पर होली के दिन अराजक तत्वों ने एक गरीब की रोजी-रोटी पर हमला कर दिया। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने चाय-पानी की दुकान में आग लगा दी, जिससे पूरी गुमटी, दो चौकी और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित महेंद्र गुप्ता ने शादियाबाद थाना में तहरीर देते हुए बताया कि वह सौरी चट्टी पर चाय-पानी की दुकान चलाते हैं। होली के दिन रात लगभग 11 बजे गांव के ही गुल्लू अंसारी ने उनकी दुकान में आग लगा दी। घटना के समय वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे।
घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Continue Reading