वाराणसी
चोलापुर : खाई में गिरी तेज रफ्तार रोडवेज बस, एक की मौत, 20 घायल

वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव के समीप बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आजमगढ़ से वाराणसी आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि लगभग 18 से 20 लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी, डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा, चोलापुर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज गोसाईपुर चंद्रभूषण समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।
एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब यूपी 65 एटी/7199 नंबर की रोडवेज बस तेवर गांव के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संभवतः बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में घायल हुए लोगों में सनी राजभर, दलसिंगार राजभर, सुनील, अंकित सिंह, संगम, विनोद कुमार, निहाल बिंद, लल्लन बिंद, तीर्थराज, राकेश कुमार, राजीव वर्मा, विकास कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, जगदीश यादव, रामबली, सीमा गुप्ता, शिवम गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा और रामदरस शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल जगदीश और तीर्थराज को आईएमएस बीएचयू रेफर किया गया है, जबकि राजबली गोंड, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार और रामबरन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विकास सिंह 20 वर्ष निवासी थाना तरवा आजमगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि सही कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा।