Connect with us

चन्दौली

“शिक्षा के बिना समाज और देश की प्रगति असंभव” : प्रभुनारायण

Published

on

चंदौली। मारूफपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि ब्रांड एम्बेसडर चंदौली राकेश यादव रौशन, बीएल फौजी व सुनील यादव युवा शक्ति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विधायक ने शिक्षा को समाज की उन्नति की आधारशिला बताते हुए कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी देश या समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर देने की अपील की।

ब्रांड एम्बेसडर राकेश यादव रौशन ने शिक्षा को जीवन का दीपक बताते हुए कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति केवल खुद नहीं, बल्कि पूरे समाज को रोशन करता है। उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत पर बल दिया।

बीएल फौजी ने शिक्षा को राष्ट्रनिर्माण का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए कहा कि साक्षर व्यक्ति ही अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश नारायण राय ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक कमलेश मौर्या ने किया। संचालन रामदरश यादव ने किया। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद सरफराज पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रमा यादव, ग्राम प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह, मंगला यादव, कांता फौजी, रामसकल मास्टर, छोटेलाल और विजय सिंह बालाजी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page