वाराणसी
एसडीएम कोर्ट से मूल पत्रावली गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी के राजातालाब तहसील में एसडीएम कोर्ट से मूल पत्रावली के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसको लेकर कोर्ट के पेशकार जगदीश नारायण सिंह ने राजातालाब थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब अनुराग सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी जमीन आराजी नंबर-23, मौजा बाजार कालिका, परगना कसवार के सीमांकन के लिए कोर्ट में आवेदन दिया। उन्होंने 15 मार्च 2024 को पेश किए गए प्रार्थना पत्र के साथ 15 जून 2018 की राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट संलग्न की थी, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि इस जमीन का भूचित्र उपलब्ध नहीं है, जिससे पैमाइश संभव नहीं हो सकी थी।
इस प्रकरण की दोबारा जांच के दौरान कोर्ट से मूल पत्रावली गायब पाई गई। कोर्ट के पेशकार जगदीश नारायण सिंह, जो नवंबर 2023 से इस पद पर कार्यरत हैं, ने सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड में पत्रावली खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। उन्होंने इसे संदेहास्पद मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा के अनुसार, इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस चोरी की गहराई से जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि सात साल पहले ही राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट में भूचित्र उपलब्ध न होने की बात सामने आयी थी और अब जब सीमांकन के लिए दोबारा आवेदन दिया गया, तो मूल पत्रावली ही गायब पाई गई। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था और सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।