गाजीपुर
विशाखा फैशन मार्ट का भव्य उद्घाटन
हंसराजपुर में रेडीमेड ब्रांड्स की बढ़ी उपलब्धता
गाजीपुर। जिले के मनिहारी के हंसराजपुर बाजार में कपड़ों के फैशन और रेडीमेड ब्रांड्स की बढ़ती मांग को देखते हुए विशाखा फैशन मार्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि शौर्या सिंह (राष्ट्रीय सचिव, महिला मोर्चा सपा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला/पुरुष विकास फोरम) ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि विवेक सिंह (शाखा प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हंसराजपुर) और पंचम सिंह (प्रधान प्रतिनिधि, यूसुफपुर ब) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विशाखा फैशन मार्ट के प्रोप्राइटर राजेश जायसवाल ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका उद्देश्य युवाओं, बच्चों और महिलाओं के लिए किफायती दरों पर बेहतरीन रेडीमेड ब्रांड्स उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्राहकों से होली और लग्न सीजन के खास ऑफर्स का लाभ उठाने की अपील की। उद्घाटन के मौके पर भारी संख्या में युवा, महिलाएं और स्थानीय लोग खरीदारी करते नजर आए।
इस कार्यक्रम में जितेंद्र राजभर “गुड्डू” (अध्यक्ष, विधानसभा जखनियां, सुभासपा), संजीत जायसवाल “बबलू” (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा मंच), मनोज जायसवाल, सत्यदेव जायसवाल, जनार्दन सिंह “सर्वोदय”, प्रमोद दुबे, रामअवध गुप्ता और मूलचंद मासूम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।