चन्दौली
“पारंपरिक रीति रिवाज से मनायें त्योहार” : जिलाधिकारी चंदौली
चंदौली (जयदेश)। आगामी होली, होलिका दहन और रमज़ान को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में शिविर पुलिस लाइन चंदौली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों को सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा कि सभी नागरिक अपने त्योहारों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार ही मनाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी ग़ैर-पारंपरिक जुलूस का आयोजन न करें और ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) का प्रयोग शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही करें। उन्होंने नागरिकों से अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध घटना की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर ज़ोर देते हुए कहा कि डीजे और लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित रखी जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गानों पर पूरी तरह से रोक होगी। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए उन्होंने नागरिकों से फर्जी खबरें या भ्रामक जानकारी साझा न करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि असामाजिक और अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी (CO) सहित दोनों समुदायों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने एक स्वर में सद्भाव और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और नागरिकों को त्योहारों का शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से आनंद लेने का संदेश दिया।