Connect with us

गाजीपुर

मोहम्मदाबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल से परखी सुरक्षा-व्यवस्था

Published

on

गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में त्योहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस ने अदिलाबाद चौराहे पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। होली, ईद और नवमी जैसे बड़े पर्वों के दौरान किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए यह अभ्यास कराया गया, जिससे पुलिस बल की तत्परता और रणनीति को परखा जा सके।

ड्रिल के दौरान दंगा जैसी स्थिति उत्पन्न की गई, जहां उपद्रवियों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” और “हमारी मांगे पूरी हों” के नारे लगाए और पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने पहले ढालों से मोर्चा संभाला, फिर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास किया। हालात बेकाबू होने की स्थिति में हवाई फायरिंग का भी अभ्यास किया गया।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैयारियों को परखना था। मौके पर एसएसआई एल.बी. सिंह, एसआई लल्लन बिंद, एसआई मैयादीन, कांस्टेबल नवीन दुबे, अश्वनी कुशवाह और उदय समेत पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।

इस अभ्यास को देखने के लिए स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों को शुरुआत में लगा कि असली दंगा हो गया है, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल थी।

Advertisement

एसएसआई एल.बी. सिंह ने बताया कि इस तरह के अभ्यास समय-समय पर कराए जाते हैं, ताकि पुलिस बल किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सके और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page