जौनपुर
शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कोतवाली बदलापुर में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया और उनकी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही, होली पर्व और रमजान माह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ आगामी त्योहार मनाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Continue Reading