गाजीपुर
“त्योहारों में शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई” : मीना गौड़
गाजीपुर। जिले के खानपुर थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायब तहसीलदार मीना गौड़ ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ है और किसी को भी अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बिना अनुमति के किसी नए कार्य को शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस बैठक में थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव समेत पुलिस प्रशासन और विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading