गाजीपुर
महिला जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने दी सशक्त प्रस्तुति
गाजीपुर। जिले के मरदह के संत लखन दास नागा बाबा 75 रत्नाकर महाविद्यालय, तपेश्वरी नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राओं ने गीत, नाटक और भजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के उप प्रबंधक प्रदीप कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समाज में महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णिमा पांडे, अजय कुमार दुबे, सुनील कुमार पांडे और संगीता पांडे मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एनएसएस के शिविर संचालक डॉ. आनंद प्रकाश द्विवेदी ने किया। छात्राओं की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जागरूकता और सशक्तिकरण के रंग में रंग दिया।