अपराध
युवती के नाम से बनाया फर्जी इंस्टाग्राम आईडी, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में एक युवती के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी अकाउंट से लड़कियों की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, जिससे पीड़िता और उसका परिवार बेहद परेशान हैं। युवती के पिता ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई और साइबर सेल से आईडी बंद करवाने की मांग की है।
इससे पहले दिसंबर 2024 में भी इसी युवती के नाम से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाए गए थे, जिन पर उसकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए थे। उस समय साइबर सेल ने इंस्टाग्राम अकाउंट को दो दिनों के भीतर बंद करवा दिया था, लेकिन फेसबुक की फेक आईडी को हटाने में एक महीने लग गया था। अब फिर से 25 फरवरी 2025 को एक नया फेक अकाउंट बना दिया गया, जिससे युवती डरी हुई है और घर में गुमसुम हो गई है।
चोलापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की साइबर सेल इस फेक अकाउंट को बंद कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
पीड़िता के पिता ने अपील की है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई हो ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।