गाजीपुर
जर्जर पीपा पुल से गुजरने को विवश राहगीर, प्रशासन मौन
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। गंगा नदी पर बना बच्छलपुर-रामपुर पीपापुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है और यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। हर दिन हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन अब तक इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।
पुल की संरचना इतनी कमजोर हो चुकी है कि चलते समय लोगों के दिलों में भय बना रहता है। कहीं पटरियां ठीक से नहीं जुड़ी हैं, तो कहीं सुरक्षा घेरे पूरी तरह टूट चुके हैं। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्सों से गुजरना अब बेहद जोखिम भरा हो गया है, फिर भी इसे मरम्मत के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। यदि जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत नहीं हुई, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है।