गाजीपुर
होली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा, बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री सीज
गाजीपुर। होली के मद्देनजर जिले में मिलावटी खाद्य और पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 11 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए और लगभग 1,229 किलोग्राम खाद्य सामग्री को सीज किया गया, जिसका कुल अनुमानित मूल्य 49,017 है।
छापेमारी के दौरान जब्त किए गए प्रमुख उत्पाद:
शिव शक्ति शुगर सप्लायर्स, यूसुफपुर मार्केट, मुहम्मदाबाद से 47 किलोग्राम सूजी जब्त (1,645 रूपये)
अमृत भोग ब्रांड आटा का 284 किलोग्राम सीज (9,656 रुपये)
राजश्री ब्रांड मटर दाल का 898 किलोग्राम जब्त (37,716 रुपये)
इसके अलावा, शालू स्वीट हाउस, कठवामोड़ से मिल्क केक और पनीर, राज किराना स्टोर, भदौरा, जमानिया से बेसन और चना सत्तू, फूली, दिलदारनगर से पापड़ और सरसों तेल, तथा चौरसिया एंटरप्राइजेज, जमानिया से मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर (भोला इंडिज ब्रांड) के नमूने लिए गए।
सभी नमूने उत्तर प्रदेश खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्ता ने किया। अभियान में डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया और अरविंद प्रजापति सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम शामिल रही।
इस अभियान के जरिए प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मिलावटखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और त्योहारों के दौरान लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।