गाजीपुर
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में भड़सरा चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ धरमरपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान भड़सरा की ओर से आ रही एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बिना हेलमेट के सवार दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने मोटरसाइकिल की गति बढ़ाकर पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की और जमानिया की ओर भागने लगे।
चौकी प्रभारी ने तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। जमानियां पुल के पास पुलिस टीम ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने देशी तमंचे से पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी करंडा भेजा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश उर्फ़ छागुर यादव (उम्र 39), पुत्र उमराव यादव, निवासी बड़ागांव, थाना सादात, गाजीपुर बताया। बदमाश ने स्वीकार किया कि वह पूर्व में कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायरिंग की। उसने अपराध स्वीकार करते हुए माफी की गुहार लगाई।
पुलिस फरार बदमाश की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस टीम ने घटना स्थल से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।