अपराध
किशोरी से छेड़छाड़ के मुख्य आरोपी बिलाल सहित 13 गिरफ्तार
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतबनशहीद में बजरंग दल के एक नेता की 13 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी बिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद, आरोपी को बचाने के लिए हिंसा और मारपीट करने वाले 13 अन्य व्यक्तियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
गुरुवार को हुई इस घटना में जब किशोरी ने छेड़छाड़ करने वाले बिलाल को पकड़कर शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद, आरोपी के समर्थकों की एक बड़ी भीड़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर हिंसा शुरू कर दी, जिसमें पथराव और मारपीट शामिल थी। भीड़ ने आरोपी को पुलिस के पहुंचने से पहले ही छुड़ा लिया था।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 नामजद और 102 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।