Connect with us

वाराणसी

महिला दिवस पर के वी जनकल्याण ट्रस्ट ने किया महिला उद्यमियों का सम्मान, मंचित हुआ ‘अहिल्याबाई’ नाटक

Published

on

वाराणसी। महिला सशक्तिकरण और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से के वी जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा 6 मार्च 2025 को महिला उद्यमी सम्मान समारोह एवं ‘अहिल्याबाई’ नाटक का मंचन आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कुल 11 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जो विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के करकमलों से हुआ। विशिष्ट अतिथियों में संस्कार भारती काशी महानगर के अध्यक्ष डॉ. आर वी शर्मा, महामंत्री प्रमोद पाठक, अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, कुटुंब एनजीओ से डॉ. आशीष सिंह, सहायक प्रबंधक संजीव कुमार (जिला उद्योग केंद्र, वाराणसी) सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘अहिल्याबाई’ नाटक रहा, जिसे कुटुंब एनजीओ के बच्चों ने उमेश भाटिया के निर्देशन में प्रस्तुत किया। एक घंटे के इस नॉनस्टॉप मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अहिल्याबाई होल्कर के संघर्ष और महिलाओं के लिए उनके योगदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की, वहीं अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने सभी महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। जिन महिलाओं को सम्मान मिला, उनमें डॉ. रितु गर्ग (संतुष्टि हॉस्पिटल), पायल गुप्ता (मुन्ना कंगन स्टोर), आभा साहू (360 फैमिली सैलून), वर्षा सेठ (श्रद्धा ऑयल मिल), आकृति मिश्रा (अधिवक्ता, वाराणसी न्यायालय), प्रतिमा कपूरिया (दिशा उन्नति की वेलफेयर सोसाइटी), श्वेता श्रीवास्तव (डायनेमिक इंग्लिश स्कूल), ज्योति चौधरी (ज्योति कोचिंग सेंटर), डॉ. श्वेता सरीन (आरंभ हॉस्पिटल), अंजलि जायसवाल (काशी विश्वनाथ पर्ल्स) और विजेता सचदेवा (मॉडलिंग एवं सोशल वर्क) प्रमुख रहीं।

इस आयोजन में संस्कार भारती काशी महानगर, कुटुंब एनजीओ और रेज डाइग्नो का विशेष सहयोग रहा, वहीं स्किल डेवलपमेंट इंडस्ट्री, मॉडर्न डिजिटल कंप्यूटर इंस्टीट्यूशन और काशी कला मंच ने भी योगदान दिया।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान के वी जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की झलक भी स्क्रीन पर दिखाई गई, जिससे समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहन मिला। ट्रस्ट का उद्देश्य गरीबों के लिए निशुल्क स्कूल, अस्पताल, अनाथालय, वृद्धाश्रम और कुष्ठ आश्रम स्थापित करना है, जिससे समाज के जरूरतमंदों को मदद मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page