आजमगढ़
यूनियन बैंक ने आज़मगढ़ में 50 करोड़ का किया ऋण स्वीकृत
आजमगढ़ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा होटल गोल्डन फॉर्च्यून में एक मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, यूनियन बैंक के कार्यपालक निदेशक रामसुब्रमणियन एस, कॉरपोरेट सीजीएम कबीर भट्टाचार्य, अंचल प्रमुख वाराणसी धीरेंद्र जैन, क्षेत्र प्रमुख आज़मगढ़ मनीष कुमार एवं बैंक की शाखाओं के प्रमुख उपस्थित थे। अंचल प्रमुख धीरेंद्र जैन ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान करीब 50 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक ऋण स्वीकृति के साथ 198 खातों की स्वीकृति दी गई। जिलाधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए यूनियन बैंक के प्रयासों की सराहना की और उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में सभी को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए युवा और जरूरतमंद लोग ऋण प्राप्त करके अपना उद्योग स्थापित करें और आत्मनिर्भर बनें।कार्यपालक निदेशक ने अपने संबोधन में ग्राहक सेवा, अनुशासन और अखंडता पर जोर दिया और कहा कि आज़मगढ़ क्षेत्र इस वर्ष और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आज़मगढ़ क्षेत्र ने एक दिन में 50 खातों को ऋण स्वीकृति दी और लगभग 2 करोड़ रुपये का वित्त पोषण किया। इसके अलावा, बैंक ने अपने कर्मचारियों को क्षेत्रीय योजनाओं और बैंक की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर आज़मगढ़ की 10 शाखाओं को कासा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। रिवाकेंको फार्मा प्रा.लि., दीक्षित इण्टरप्राइसेस और टीसू इलेक्ट्रानिक्स को भी ऋण स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक की ग्राहक सफलता की वीडियो क्लिप प्रदर्शित की गई और ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा की।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक सावन सौरभ ने किया, और क्षेत्र प्रमुख मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एलडीएम एसएस रावत और यूनियन बैंक के विभिन्न शाखाओं के बैंक मैनेजर भी उपस्थित थे।