जौनपुर
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन रवाना
जौनपुर (जयदेश)। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जनपद न्यायालय परिसर में आज प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा-प्रथम ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से तैयार इस प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में तथा जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन के माध्यम से तहसीलों और अन्य क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता और उससे मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस मौके पर अपर जिला जज एवं लोक अदालत के नोडल अधिकारी रणजीत कुमार, अपर जिला जज एवं पूर्णकालिक सचिव प्रशांत कुमार सिंह, अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, यूनियन बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
