राज्य-राजधानी
यूपी में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला
वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन बने यूपी 112 के आईजी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा, जो हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे, अब डीजी फायर सर्विस के पद पर नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले वे प्रतीक्षारत थे।
वहीं, डॉ. के. एजिलरसन को यूपी 112 का नया आईजी बनाया गया है। इसके अलावा, पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी की जा सकती है।

इसी के साथ, प्रदेश सरकार ने तीन पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया है। आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव से हटाकर अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ बनाया गया है। वहीं, कुंवर बहादुर सिंह को बिजनौर के उपजिलाधिकारी से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, कार्तिकेय सिंह को लखीमपुर खीरी के उपजिलाधिकारी से बाराबंकी में उपजिलाधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है।
उत्तर प्रदेश में इन प्रशासनिक फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
