चन्दौली
चंदौली : 16 मार्च को निकाली जायेगी भव्य पालकी शोभायात्रा
चंदौली (जयदेश)। आगामी 16 मार्च को माता वैष्णों देवी परिवार धाम की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी शोभा यात्रा को लेकर नगर में चिंटू बाबा उर्फ श्रीधर महाराज के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पालकी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
चिंटू बाबा ने बताया कि मुख्यालय स्थित अरविंद वाटिका के प्रांगण से 16 मार्च को भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पालकी शोभा यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः अरविंद वाटिका पहुंचेगी। जहां देर रात्रि तक मा वैष्णों देवी का जगराता, श्रृंगार व कन्या पूजन की जाएगी। साथ ही किन्नर समाज द्वारा मां की पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि पालकी शोभा यात्रा में सभी का सहयोग जरूरी है। सभी भक्तों के सहयोग से मां की शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पालकी शोभा यात्रा को सफल बनाए। इस अवसर पर अरविंद वाटिका में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मां के भक्त मौजूद रहे।