चन्दौली
“पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में करें प्रशासन का सहयोग” : राजेश सिंह
चंदौली (जयदेश)। आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर मंगलवार को सदर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान उन्होंने से पर्व पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि पर्व को सभी लोग आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाए। किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। राजेश सिंह ने कहा कि होली पर्व पर किसी प्रकार का हुड़दंग न करें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सहित अन्य किसी भी सोशल साइट पर किसी प्रकार का अफवाह न फैलाए। अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को dei। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दे। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करे। इस मौके पर धर्मगुरू, डीजे संचालक सहित सभ्रांत लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।