वाराणसी
गंगा की रेत पर तीन दिन बाद मिला डूबे युवक का शव

वाराणसी के गाय घाट पर नहाने के दौरान डूबे युवक का शव तीन दिन बाद गंगा की रेत से बरामद किया गया। गोताखोरों और जल पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद 70 घंटे बाद युवक का शव बाहर निकाला गया, जो पानी में रहने के कारण पूरी तरह फूल चुका था।
कालभैरव क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय राहुल गुप्ता टोटो चालक थे और 1 मार्च को दोपहर में गाय घाट पर नहाने गए थे। नहाते-नहाते वह गहराई में चले गए और तेज धारा में बहने लगे। बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह देखते ही देखते डूब गए। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मंगलवार को जल पुलिस की निगरानी में गोताखोरों ने गंगा की रेत में दबे शव को खोज निकाला। बाहर निकालने पर परिवार ने शव की पहचान राहुल गुप्ता के रूप में की। शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।