मिर्ज़ापुर
छत पर सोलर पैनल के लिए 12 जगहों पर लगेगा रजिस्ट्रेशन कैंप

सरकार दे रही 78,000 तक सब्सिडी
मिर्जापुर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए नगर पालिका परिषद और यूपी नेडा (नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण) की संयुक्त टीम 12 स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित करेगी।
नगर पालिका के ईओ जी लाल के अनुसार, 4 मार्च से 21 मार्च तक विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कैंप का आयोजन विंध्याचल, इमामबाड़ा, नारघाट, जोहरी धर्मशाला, सिटी कोतवाली, घंटाघर मैदान, महुवरिया, अनगढ़, घुरहूपट्टी, आवास विकास, बाजीराव कटरा और बथुआ के भैरव मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
योजना के तहत 1 किलोवॉट सोलर पैनल पर 30,000, 2 किलोवॉट पर 60,000 और 3 किलोवॉट या अधिक पर 78,000 तक की सब्सिडी मिलेगी। इच्छुक लाभार्थी सूर्यघर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।