Connect with us

वाराणसी

तेज रफ्तार कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 14 लोग घायल

Published

on

मिर्जामुराद (वाराणसी)। नेशनल हाईवे पर लालपुर चट्टी के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज कुंभ से स्नान कर लौट रहे दर्शनार्थियों की अर्टिगा कार एक पिकअप वाहन से जा भिड़ी, जिससे कुल 14 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी के सलारपुर निवासी निखिल कुमार (30), पूनम देवी (32), मुस्कान (14), खुशी (16), मीरा देवी (60), कृष्णा (9) व एक अन्य व्यक्ति अर्टिगा कार में सवार थे। ये सभी प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वाराणसी लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी के पास पहुंची, वैसे ही सामने चल रही एक पिकअप से तेज रफ्तार में जाकर टकरा गई।

पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे, जो गाजीपुर के दुबीया नेवादा गांव के रहने वाले थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में अर्टिगा कार सवारों में निखिल कुमार (30), पूनम देवी (32), मुस्कान (14), खुशी (16), मीरा देवी (60), कृष्णा (9) एक अन्य अज्ञात व्यक्ति जबकि पिकअप सवारियों में राजकुमार राजभर (32), संतोष राजभर (38), जीतन राम (60), रविन्द्र राजभर (35),देवेंद्र राजभर (40), समंती देवी (45), गिरजा देवी (52), सुमन देवी (29) शामिल थे।

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि, हाल के दिनों में मिर्जामुराद क्षेत्र के हाईवे पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र अब ‘एक्सीडेंटल ज़ोन’ बन चुका है। पुलिस और प्रशासन से इस पर ध्यान देने की मांग की जा रही है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa