मिर्ज़ापुर
नशामुक्ति केंद्र में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर। थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने नशामुक्ति केंद्र लोहदी में युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम तिवारी (प्रयागराज) और बुल्ली उर्फ रमाशंकर प्रजापति (मीरजापुर) शामिल हैं।
पीड़ित के पिता अकालून ने आरोप लगाया कि उनके बेटे तौसीफ अंसारी को नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 48/2025 धारा 103(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
गुप्त सूचना के आधार पर कटरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप व बांस का बेत बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि पीड़ित केंद्र से भागने की कोशिश कर रहा था, जिस पर उन्होंने उसे पकड़कर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक बुद्धिसागर यादव, उप निरीक्षक शशि मोहन राय, हेड कांस्टेबल रामअवध यादव, कांस्टेबल अरुण कुमार और विनोद कुमार शामिल रहे। पुलिस ने नियमानुसार कानूनी कार्यवाही पूरी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।