मिर्ज़ापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
मिर्जापुर। जनपद में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण (JTC-627 एवं RTC-400) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों की आवासीय व्यवस्था, क्लासरूम, स्नानागार, शौचालय एवं परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण संबंधी मूलभूत सुविधाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया।
जनपद मिर्जापुर में JTC प्रशिक्षण हेतु 627 रिक्रूट आरक्षी (502 पुरुष और 125 महिलाएं) तथा RTC प्रशिक्षण हेतु 400 पुरुष रिक्रूट आरक्षी आवंटित किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।