आजमगढ़
किसानों को जागरूक कर रजिस्ट्री में बढ़ोतरी का लक्ष्य
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने जनसेवा केंद्रों के जिला प्रबंधक जितेंद्र विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित सभी जनसेवा केंद्रों पर लगाए गए बैनरों की फोटो और उनकी सूची ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को उपलब्ध कराएं।
साथ ही, जिन जनसेवा केंद्रों की प्रगति अपेक्षाकृत कमजोर है, उनके संचालकों की बैठक उप जिलाधिकारी के माध्यम से कराई जाए और अधिक से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री बनाए जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद यादव को निर्देशित किया गया कि वह सीएससी द्वारा बनाई गई फॉर्मर रजिस्ट्री की जानकारी जिला प्रबंधक सीएससी से प्राप्त करें और जिन जनसेवा केंद्रों की प्रगति खराब है, उनकी सूची तैयार कर संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं।
इसके साथ ही, तहसीलवार उन गांवों की सूची भी दी जाए जहां अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, ताकि उप जिलाधिकारी स्तर पर समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जा सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि पंचायत सहायकों और जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से कोटेदारों को भी इस अभियान में सक्रिय किया जाए, ताकि गांवों में किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री कराई जा सके।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की अगली समीक्षा बैठक जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा, आजाद भगत सिंह, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला प्रबंधक (सीएससी) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।